Monday, 8 July 2013

PRE-MATRIC SCHOLARSHIP FOR MINORITY ( 1st TO 10th )

फॉर्म कैसे भरना है ये बताने से पहेले में समजता हूँ के आपको ये बताउ ये पुरा सिस्टम कैसा है जिस्से विद्यार्थयों को अल्पसंख्यांक शिष्यवृत्ती मिलती है. ( आपका किम्ती वक्त ले रहा हूँ )


STEP NO 1 
१ > विद्यार्थी ने ऑनलाईन फॉर्म भरना है. 
       ( विद्यार्थी के फॉर्म कि एक कॉपी HM के पास जाती है )
२ > HM ने SCHOOL की login (profile) करके जिन विद्यार्थी के फॉर्म आए है उनकी जान्च करना है और उन फॉर्म को Approve/Reject करके EDUCATION OFFICER को भेजना है ( Send to education officer )
३ > EDUCATION OFFICER  अपनी login करके आए हुवे सभी फॉर्म को Approve/Reject करते है ( EDUCATION OFFICER के Approve करने के बाद सभी फॉर्म DIRECTOR OF EDUCATION के पास चले जाते है )
४ > DIRECTOR OF EDUCATION आए हुवे सभी फॉर्म को Approve/Reject करते है.


STEP NO 2
१ > DIRECTOR OF EDUCATION सभी फोर्म Approve/Reject करने के बाद MERIT LIST/SELECTED LIST ( DISTRICT WISE ) तयार करते है, जो सभी के पास भेजी जाती है 
२ >  EDUCATION OFFICER के पार पुरे DISTRICT के विद्यार्थीयों की MERIT LIST/SELECTED LIST आती है.
३ > HM ने SCHOOL की login मे SCHOOL के विद्यार्थीयों की MERIT LIST/SELECTED LIST आती है.
४ > विद्यार्थी को अपनी login मे पता चलता है के वो अल्पसंख्यांक शिष्यवृत्ती के लिए SELECTE हुवा है.

 STEP NO 3
१ > विद्यार्थीने को अपनी बैंक अकाउंट डिटेल अपनी profile login मे जाकर FILL करना है ( ये डिटेल HM के पास जाती है )
२ > HM ने SCHOOL की login (profile) करके जिन विद्यार्थीयों की BANK DETAILS आए उनकी जान्च करना है और उन को  EDUCATION OFFICER को भेजना है. ( Send to education officer )
३ >  EDUCATION OFFICER  अपनी login करके आए हुवे सभी विद्यार्थीयों की BANK DETAILS को Approve करते है,( Approve होने के बाद सभी BANK DETAILS, DIRECTOR OF EDUCATION के पास चली जाते है )
४ >  DIRECTOR OF EDUCATION आए हुवे सभी  BANK DETAILS को Approve/Reject करते है.

####  जिस विद्यार्थी की  BANK DETAILS को DIRECTOR OF EDUCATION, Approve करते है उस विद्यार्थी के बैंक अकाउंट मे अल्पसंख्यांक शिष्यवृत्ती की मंजुर रक्कम जाती है ######


PRE-MATRIC SCHOLARSHIP FOR MINORITY  2013-14
STEP NO 1
 सबसे पहेले आपको ये बतादू के २०१३/१४ के लिए वेब साईट चेंज हो गई है, जिसका address है school.maharashtra.gov.in इसी साईट पर आपको २०१३/१४ के लिए फॉर्म भरना है जिसकी वजह से २०१२/१३ मे बनाए गए विद्यार्थयों के USER NAME और PASSWORD बेकार हो गए है जो हमने www.escholarship.maharashtra.gov.in पर बनाए थे.

२०१३/१४ मे फॉर्म भरने के २ ( दो ) तरिके pattern है
१ > विद्यार्थी की USER ID REGISTER करो और फॉर्म भरो.
२ > HM ने SCHOOL की login करके सिधे विद्यार्थी का फॉर्म भरना है 
SCHOOL USERNAME AND PASSWORD
www.escholarship.maharashtra.gov.in पर
USERNAME :- SL.27123456789 ( 27123456789 ये SCHOOL का डाईज कोड है )
PASSWORD :- Pass1234

school.maharashtra.gov.in पर
USERNAME :- SL.27123456789 ( 27123456789 ये SCHOOL का डाईज कोड है )
PASSWORD :- Pass@123

PATTERN 1st

विद्यार्थी की USER ID REGISTER तयार करने केलिए आप लॉगईन पेज पर जाना है जिस पर आप दो तरिको से जासक्ते है 









विद्यार्थी का REGISTERATION


 

युझरनेम तयार करा पर क्लिक करने के बाद आपके सामने APPLICATOIN FORM एगा जिसे आपको भरना है.

> अगर आप नुतनीकरण ( RENEWAL ) का फॉरम भर रहे है तो विद्यार्थी का APPLICATION NO डालना जरुरी है जिस्से विद्यार्थी की सारी information फॉर्म में आजाती है.


२ > जन्म तारिख कैसे डाले 




 PATTERN 2nd

 स्कूल की लॉगईन करे,
Prematric Application Form पर क्लिक करे, आपके सामने Application form आएगा  






 बाकी कल ( ईशा अल्लाह )


6 comments:

  1. School Report Kaise Dekhe sir?

    ReplyDelete
    Replies
    1. upar ki picture me jo option hai,
      plz use
      statistic repor
      or
      prematric approvel

      Delete
  2. agar school ka password kisi badal diya hai to us ko kistarah reset karege
    please answer

    sharmeenzafar@yahoo.co.in
    sharmeenzafar@gmail.com

    ReplyDelete
  3. website k conjestion ki wajah se agar kuch forms rehjate hain to kiya upaye hi bataiye

    ReplyDelete